गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023
मोदीजी का विरोध क्यों
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का विरोधी कौन है और क्यों....?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब तक 80 हजार किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर नष्ट किया है, जिसकी कीमत 8 लाख करोड़ रुपये है। जिन लोगों ने इतना पैसा खोया है, वे केवल मोदी जी से ही नफरत करेंगे।
ईडी ने अब तक भ्रष्ट लोगों से 1,20,000 करोड़ रुपए का काला धन पकड़ा है। जिनका काला धन लूटा गया है, वे मोदी से नफ़रत नहीं करेंगे तो क्या करेंगे?
मोदी जी ने फाइजर और मॉडर्ना जैसी अमेरिकी कंपनियों से कोरोना वैक्सीन नहीं मंगवाई। उन्होंने भारत में ही स्वदेशी वैक्सीन बनाई और इस तरह अमेरिकी कंपनियों के भारी कारोबार करने की संभावना को खत्म कर दिया।
मोदी जी योग, आयुर्वेद, पौष्टिक आहार और बीमारियों से बचाव पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय ड्रग लॉबी मोदी जी से नफरत नहीं करेगी तो क्या करेगी?
मोदी जी ने हथियारों के सौदागरों से हथियार खरीदना बंद कर दिया और सीधे फ्रांस से राफेल खरीदा। मोदी जी ने भारत में ही रक्षा उपकरण बनाना शुरू कर दिया और रक्षा खरीद कम कर दी। वो सुपर पावरफुल इंटरनेशनल डिफेंस लॉबी मोदी जी से नफरत क्यों नहीं करेगी?
मोदी जी ने मध्य-पूर्व के देशों से महंगा तेल लेना बंद कर दिया और बड़ी मात्रा में रूस से सस्ता तेल लेना शुरू कर दिया। वह मध्य पूर्व का तेल माफिया मोदी जी से नफरत क्यों नहीं करेगा?
मोदी जी उस सड़ी हुई व्यवस्था को साफ कर रहे हैं जिसकी जड़ें भारत में गहरी हैं। 75 साल तक देश का खून चूसने वाले भ्रष्टाचारी मोदी जी के खिलाफ एक हो गए हैं। मोदी जी को रोकने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं।
दुनिया में तीन ताकतवर लॉबी का राज-*
*1. रक्षा लॉबी*
*2. तेल लॉबी *
*3. मेडिसिन लॉबी*
मोदी जी इन तीनों लॉबी के खिलाफ एक साथ लड़ रहे हैं। अब आप समझ सकते हैं कि ये सभी मोदी जी से इतनी नफरत क्यों करते हैं।
*मोदी जी को एक कार्यकाल और दे दो, तो ये भ्रष्टाचारी खत्म हो जाएंगे। मोदी जी की एक ही ताकत है और वो है भारत की जनता। मोदी जी के साथ मजबूती से खड़े रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अलसी के फायदे
🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें