बुधवार, 15 नवंबर 2017



आलू की फैक्ट्री -उगले सोना मोती
----------------------------------------

इतिहास में लिखी जायेंगी कांग्रेस के आका राहुल गांधी

की नई -नई खोज।

कुछ समय पहले राहुल गांधी ने कहा था की किसान

आलू की फैक्ट्री क्यों नहीं लगाते ?

अब राहुल गांधी कह रहे हैं की मै ऐसी मशीन बनाउँगा

जिसमें एक तरफ से आलू डालेंगे तो दूसरी तरफ से सोना

निकलेगा। लोगो के पास इतना धन आ जायेगा की सोचेंगे

की इतने धन का अब क्या करें ?

राहुल गांधी के मुँह में घी -शक़्कर। भगवान उनकी मुराद

पूरी करे। वे जल्दी ही ऐसी मशीन इज़ाद करे जो आलू को

सोने में बदल दे।

वैसे राहुल गांधी के इस बयान पर आ रही प्रति किर्याएँ रोचक

हैं। उनको अनेक उपाधियों से नवाज़ा जा रहा है। कांग्रेस का

सम्पूर्ण वरिष्ठ दिग्गज वर्ग इस पर चुप है। शायद उनको समझ

नहीं आ रहा है की राहुल गांधी के ऐसे -ऐसे बयानों पर क्या

जबाब दे ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...