शुक्रवार, 3 नवंबर 2017



बुरा समय क्या -क्या करवा देता है ?
-----------------------------------------

समय बलवान होता है। इंसान के जीवन में उसके

ग्रहो अनुसार समय की अनुकूलता और प्रतिकूलता

निश्चित रहती है।

कांग्रेस के एकमात्र वर्तमान और भावी आका राहुल

गाँधी बहुत समय से समय की प्रतिकूलता झेल रहे

हैं। जब से राहुल गाँधी ने कमान संभाली है तब से

उन्हें सभी जगह लगातार हार का सामना करना पड़

रहा है।

वर्तमान में कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज घर बैठे हैं और

राहुल गाँधी भरपूर जोर आजमाइश में लगे हैं। लेकिन

इसे विडंबना ही कहा जायेगा की जिन राहुल गांधी से

बड़े -बड़ो को भी मिलने का समय नहीं मिलता आज

राहुल गांधी पर हार्दिक -जिग्नेश आदि कल के छोकरे

राहुल गांधी पर भारी पद रहे हैं। अपनी शर्तो पर बात

कर रहे हैं।

सत्ता की चाहत भी न जाने क्या -क्या करवा देती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...