शनिवार, 11 नवंबर 2017



क्यों है बरपा -कोहरा -कोहासा -धुआँ
------------------------------------------

सर्दी का मौसम आते ही कोहरा -कोहासा -धुँआ

छा जाता है आसमान पर।

वैसे तो यह कोई नई बात नहीं है लेकिन कुछ बातें

जरूर नई सी हैं।

प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण पर्यावरण असन्तुलन

भी बहुत बड़ा कारण है।

दूसरा सबसे बड़ा कारण है प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़

से ज्यादा नये वाहन सड़कों पर आ रहे हैं।

बड़े शहर ही नहीं बल्कि छोटे शहर -कस्बे -गावँ -देहात

जहाँ पहले इक्का -दुक्का कार दिखाई देती थी आज सभी

जगह वाहनों की कतार दिखाई देती है।

यही सब वाहन जब सड़कों पर चलते हैं तब होता है प्रदूषण।

कुछ नहीं है इसका कोई उपाय ?

बस सरकारी -गैर सरकारी स्तर पर की जाती रहेंगी बहस। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...