शनिवार, 29 मार्च 2025

बच्चों का प्यार चाहिए

बुजुर्ग पिताजी जिद कर रहे थे कि, उनकी चारपाई बाहर बरामदे में डाल दी जाये। बेटा परेशान था...बहू बड़बड़ा रही थी....।कोई बुजुर्गों को अलग कमरा नही देता, हमने दूसरी मंजिल पर कमरा दिया.... AC TV FRIDGE सब सुविधाएं हैं, नौकरानी भी दे रखी है। पता नहीं, सत्तर की उम्र में सठिया गए हैं..?

पिता कमजोर और बीमार हैं....जिद कर रहे हैं, तो उनकी चारपाई गैलरी में डलवा ही देता हूँ, निकित ने सोचा। पिता इच्छा की पू्री करना उसने स्वभाव बना लिया था।

अब पिता की एक चारपाई बरामदे में भी आ गई थी। हर समय चारपाई पर पडे रहने वाले पिता अब टहलते टहलते गेट तक पहुंच जाते। कुछ देर लान में टहलते लान में नाती - पोतों से खेलते, बातें करते, हंसते , बोलते और मुस्कुराते। कभी-कभी बेटे से मनपसंद खाने की चीजें भी लाने की फरमाईश भी करते। खुद खाते , बहू - बेटे और बच्चों को भी खिलाते ....धीरे-धीरे उनका स्वास्थ्य अच्छा होने लगा था।

दादा ! मेरी बाल फेंको। गेट में प्रवेश करते हुए निकित ने अपने पाँच वर्षीय बेटे की आवाज सुनी, तो बेटा अपने बेटे को डांटने लगा...अंशुल बाबा बुजुर्ग हैं, उन्हें ऐसे कामों के लिए मत बोला करो।

पापा ! दादा रोज हमारी बॉल उठाकर फेंकते हैं....अंशुल भोलेपन से बोला।

क्या... "निकित ने आश्चर्य से पिता की तरफ देखा ?

पिता- हां बेटा तुमने ऊपर वाले कमरे में सुविधाएं तो बहुत दी थीं। लेकिन अपनों का साथ नहीं था। तुम लोगों से बातें नहीं हो पाती थी। जब से गैलरी मे चारपाई पड़ी है, निकलते बैठते तुम लोगों से बातें हो जाती है। शाम को अंशुल -पाशी का साथ मिल जाता है।

पिता कहे जा रहे थे और निकित सोच रहा था.....बुजुर्गों को शायद भौतिक सुख सुविधाओं से ज्यादा अपनों के साथ की जरूरत होती है....।

बुज़ुर्गों का सम्मान करें यह हमारी धरोहर हैं और अपने बुजुर्गों का खयाल हर हाल में अवश्य रखें...यह वो पेड़ हैं, जो थोड़े कड़वे है, लेकिन इनके फल बहुत मीठे है, और इनकी छांव का कोई मुक़ाबला नहीं।
🙏🏼🙏🏼🙏🙏🙏🙏🙏🙏🏼🙏

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

एकल परिवार ठीक नहीं

वसुधैव कुटुंकम वाले भारत में अब संयुक्त परिवार ही खत्म होते जा रहें हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस विषय में चिंता व्यक्त की है.
आधुनिक भौतिक युग में एकल परिवार बढ़ते जा रहें हैं. शिक्षा प्राप्त कर युवा पीढ़ी जॉब करने बड़े नगरों में जा रही हैं. जहां से फिर वे वापस आना नहीं चाहते हैं.
आज अधिकांश घरों में बच्चें जॉब पर चले गए घर में बुड्ढा -बुड्ढी रह गए यह हालत है. आने वाले समय में रिश्ते -नाते सब  खत्म हो जायेंगे.
आने वाले समय में ज़ब एक ही बच्चा होगा तो उसे मौसा -मौसी, चाचा -चाची, ताऊ -ताई, मामा- मामी, यहां तक की भाई -बहन तक के रिश्तो और उनकी ममता का अहसास भी नहीं हो पायेगा. ऐसा होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा.

योगी तो योगी ही हैं

* *ऐसा मुख्यमंत्री न 1947 के बाद  हुआ है न होगा, सबको चुनौती है आज तक जितने मुख्यमंत्री हुए हैं और जितने वर्तमान समय में हैं उनको भी अपना संक्षिप्त परिचय देना चाहिएl*
*बहुत से लोग सोचते हैं कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भगवा पोशाक पहनते हैं*
*इसलिए  एक "सन्यासी" हैं,*
*लेकिन उनके बारे में जो तथ्य सामने आए हैं वो ये हैं -अवश्य पढ़ें*
● *अजय मोहन बिष्ट  (ओरिजिनल नाम)*                        *सन्यास के बाद*
*योगी आदित्यनाथ*
*आयु-50 वर्ष* 
*जन्म स्थान- पंचूर गाँव,गढ़वाल, उत्तराखंड/* 
● *एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से उत्तर प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक अंक (100%)*
● ,*योगी जी गणित के छात्र हैं, जिन्होंने बीएससी गणित स्वर्ण पदक के साथ उत्तीर्ण किया है।*  
● *भारतीय सेना की सबसे पुरानी गोरखा रेजीमेंट के आध्यात्मिक गुरु हैं। नेपाल में योगी समर्थक का विशाल समूह है जो योगी को गुरु के रूप में पूजते हैं।*
● *मार्शल आर्ट में अद्भुत उत्कृष्टता। चार लोगों को एकसाथ हराने का रिकार्ड।*
● *उत्तर प्रदेश के जाने-माने तैराक। कई विशाल नदियां पार की।*
● *एक लेखा विशेषज्ञ जो कंप्यूटर को भी हरा देता है। प्रसिध्द गणितज्ञ शकुंतला देवी ने भी योगीजी की तारीफ की।*
 ● *रात में केवल चार घंटे की नींद।  रोजाना सुबह 3:30 बजे उठ जाते हैं।*
   *योग, ध्यान गोशाला, आरती, पूजा प्रतिदिन की दिनचर्या है।*
 ● *दिन में दो बार ही खाते हैं..*
 *पूर्णतः शाकाहारी।* *भोजन में शामिल रहता है कन्द, मूल, फल और देशी गाय का दूध।*
● *वह अब तक किसी भी कारण से कभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए..*
 ● *योगी आदित्यनाथ एशिया के सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव प्रशिक्षकों में से एक हैं उन्हें वन्यजीवों से बहुत प्रेम है।*
● *योगी का परिवार अभी भी उसी स्थिति में रहता है जैसा उनके सांसद या मुख्यमंत्री बनने के पहले रहता था।*
● *योगी सालों पहले सन्यास लेने के बाद सिर्फ एक बार घर गए हैं।* 
● *योगी का सिर्फ एक बैंक अकाउंट है और कोई जमीन संपत्ति उनके नाम नहीं है और न ही उनका कोई खर्च है।*
● *अपने भोजन कपडे का खर्च वो स्वयं के वेतन से करते हैं और शेष पैसा राहत कोष में जमा कर देते हैं।*
*ये है योगी आदित्यनाथ की प्रोफाइल..*
* *योगी जी के सोने वाले कमरे मे कोई  AC या रूम कूलर नही है केवल एक सीलिंग फैन है*
* *योगी जी एक लकडी के तख्त पर एक कम्बल उसके उपर चादर  बिछाकर सोते है no Dunlop  cushion  & pillow* 
*भारत में एक सच्चे लीडर की प्रोफाइल ऐसी ही होनी चाहिए।* 
*ऐसे संत ही भारत को फिर से विश्व गुरु बना सकते हैं।*
*यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आगे भेज दीजिए* 
 *जय श्रीराम*  *जय  गुरू गोरखनाथ*# CM Yogi Adityanath #YogiAdityanathji

गुरुवार, 27 मार्च 2025

पुलिस की सुरक्षा क्यों?

जजों को प्रणाम

माननीय जज महोदय 
जो कहते वह ठीक 
जो करते वह ठीक 
छोटे जज की बात 
काट देता बड़ा जज 
बड़े जज की बात 
काट सके न कोय 
वर्माजी जज जो कहे 
वह भी ठीक 
उनसे ऊपर जो कहे 
वह सबसे ठीक 
इलाहबाद के जज 
राम नोहर राय मिश्रा 
के जजमेंट को 
सभी कहे यह ठीक नहीं
निजी अंग पकड़ना 
नाड़ा खोलने की कोशिश 
दुष्कर्म नहीं होता 
इस पर बोले बड़े जज 
सुप्रीम कोर्ट के गवई 
ऐसा जजमेंट तो 
अमानवीय, संवेदनहीन 
जज की काट करे जज ही 
जनता ख़डी सकुचाय  
प्रणाम करें है सभी जज को 
जाने कब काम पड़ जाये.
🙏🙂🙏🙂🙏🙂🙏

पाकिस्तान का बड़बोलापन

पाकिस्तान के आर्मी जनरल असीम मुनीर जिनसे अपना नापाक देश नहीं सम्भल रहा. ब्लीचिंस्तान, पीओके की आवाम आज़ादी मांग रही हैं. ब्लूचिस्तान मे पाक स...