शुक्रवार, 24 मार्च 2023

नया संसद भवन

कांग्रेस की पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने नए संसद भवन को मंजूरी दी थी. वर्ष : 2012 भवन : नई संसद निर्माण PM : मनमोहन सिंह पार्टी: कांग्रेस क्षेत्रफल: 35,000 वर्ग मीटर लागत :3000 करोड़ ( महंगाई के अनुसार 2020 के लिए रकम होगी - 3900 करोड़ ) अब जानिए वर्ष: 2020 भवन: नई संसद निर्माण PM : नरेंद्र मोदी पार्टी : भाजपा क्षेत्रफल : 65,000 वर्ग मीटर लागत : ₹ 970 करोड़ कांग्रेस का कोई भी काम उठा कर देख लो बगैर दलाली, बगैर भ्रष्टाचार के होता ही नहीं था । ध्यान देने का बहुत गंभीर तथ्य यही है कि मोदी जी के राज में क्षेत्रफल 'दोगुना' किया गया है. लेकिन लागत एक चौथाई है क्यों कि कोई दलाली नहीं है, कमीशनखोरी नहीं है. सोनिया माइनो कैसे विश्व की तीसरी सबसे आमीर महिला बनी. कुछ समझ में आया इसीलिए 'कांग्रेस मुक्त भारत' का संकल्प देश बारंबार दोहराता है. यही दर्द छिपाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस पीएम मोदीजी को इतनी नफ़रत व विरोध का सामना कोन कर रहा है नया आधार लिंक कराने से महाराष्ट्र में 10 लाख गरीब गायब हो गए! उत्तरखण्ड में भी कई लाख फ़र्ज़ी बीपीएल कार्ड धारी गरीब ख़त्म हो गए ! तीन करोड़ (30000000 ) से जायदा फ़र्ज़ी एलपीजी कनेक्शन धारक ख़त्म हो गए ! मदरसों से वज़ीफ़ा पाने वाले 1,95,000 फर्ज़ी बच्चे गायब हो गए! डेढ़ करोड़ (15000000 ) से ऊपर फ़र्ज़ी राशन कार्ड धारी गायब हो गए! ये सब क्यों और कहाँ गायब होते जा रहे हैं ! चोरो का सारा काला चिटठा खुलने वाला है …इसीलिए सारे चोर ने मिलकर माननीय सर्वोच्च न्यायलय में याचिका दायर कर दी कि आधार लिंक हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है ! चोरों को प्राइवेसी का कैसा अधिकार! 1) कंपनी के MD :मोदी ने फर्जी 3 लाख से ज्यादा कम्पनियां बन्द कर दी है! 2) राशऩ डीलर नाराज़ हो गये! 3) Property Dealer नाराज़ हो गये! 4)ऑनलाइन सिस्टम बनने से दलाल नाराज़ हो गये है! 5) 40,000 फर्जी NGO बन्द हो गये है, इसलिए इन NGO के मालिक भी नाराज़ हो गये ! 6) No 2 की Income से Property खरीद ने वाले नाराज़ हो गये! 7) E-Tender होने से कुछ ठेकेदार भी नाराज़ हो गये! 😎 गैस कंपनी वाले नाराज़ हो गये! 9) अब तक जो 12 करोड लोग Income टैक्स के दायरे मै आ चुके हैं वह लोग नाराज़ हो गये! 10) GST सिस्टम लागू होने से ब्यापारी लोग नाराज़ हो गये, क्योकि वो लोग Automatic सिस्टम मै आ गये है! 11) वो 2 नम्बर के काम बाले लोग फलना फूलना बन्द हो गये है! 13) Black को White करने का सिस्टम एक दम से लुंज सा हो गया है। 14) आलसी सरकरी अधिकारी नाराज हो गये, क्योकि समय पर जाकर काम करना पड रहा हैं! 15) वो लोग नाराज हो गये, जो समय पर काम नही करते थे और रिश्वत देकर काम करने मे विश्वास करते है। 16) 10 रुपये महीना का कमरा और 300 रु महीना मै खाना खाने वाला 7 साल तक मुफ्त की रोटी तोड़ने वाला JNU का छात्र भी परेशान है मोदी से😀😀 दुख होना लाज़मी है देश बदलाव की कहानी लिखी जा रही है, जिसे समझ आ रही है बदल रहा है जिसे नही आ रही है वो मंदबुध्दि युवराज के *मानसिक गुलाम* हमे अंधभक्त कह कह कर छाती कूट रहे है! साभार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...