रविवार, 4 दिसंबर 2022

हैलमेट चैकिंग

हैलमेट चैकिंग नगर सीमा से बाहर हो प्रदेश के अधिकांश शहरों में सड़कों पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, असंवैधानिक वाहनों की समस्या बहुतायत में है। सभी शहरों- नगरों में समय-समय पर स्थानीय प्रशाशन द्वारा इनके निदान का उपाय भी किया जाता है लेकिन समस्या का स्थायी निदान नहीं हो पाता है। सहारनपुर की बात करें तो यहां भी इसी प्रकार की समस्या सभी सड़कों पर देखने मे आ रही है। इन समस्या का निदान तो हो नहीं रहा जनता के लिये एक नई समस्या उभर कर आ रही है जिससे नगर की जनता में आक्रोश भी है।जिसे समस्या बताया जा रहा है दरअसल प्रशासन द्वारा की भलाई के लिये ही नियम बनाया गया है लेकिन जनता का कहना है की वाहन चलाते समय हैलमेट पहनने की अनिवार्यता नगर की सीमाओं से बाहर होनी चाहिये। नगर की भीड़भाड़ वाली सड़को पर जहां वाहन 20 की स्पीड से भी नहीं चल पाता वहां वाहन चलाते समय हैलमेट से छूट दी जानी चाहिये। कई शहरों - नगरों में इस प्रकार की छूट दी जा रही है। नगर की सीमाओं के बाहर हैलमेट वास्तव में अत्यंत जरूरी है यह बात अब जनता भी समझ चुकी है। लेकिन अत्यंत भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे खुम रान पुल, नबबाबगंज चौक, चिलकाना चुंगी, देहरादून चौक, अस्पताल चौक, दर्पण सिनेमा, कचहरी आदि अनेको क्षेत्रों में बिना हैलमेट वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं इस पर हैलमेट से छूट मिलनी चाहिये। जबकि सड़को पर बिना परमिट डग्गा वाहन, ई वाहन चल रहे हैं, अनेको प्रदूषण युक्त वाहन चल रहे हैं उन पर कार्यवाही नहीं हो रही। जनहित में प्रशासन को आर टी ओ विभाग से बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिये। सुनील जैन राना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जुल्म की हद

खड़गे जी ये तो बता रहे हैं कि उनकी माँ और बहन को ज़िंदा जलाकर मार डाला गया पर ये नहीं बता रहे हैं उनको जलाया किसने। आज़ादी के बाद, निज़ाम ह...