शुक्रवार, 31 जनवरी 2020


जीव दया पर डिबेट ,पेंटिग ,नाटिका ,फैंसी ड्रेस https://www.facebook.com/jeevrakshakendra
January 31, 2020 • सुनील जैन राना • परोपकार
पशु -पक्षी कल्याण पखवाड़े के कार्यक्रमों की शृंखला में आज संस्था से संचालित स्कूल लार्ड महावीर एकेडमी में जीव दया पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें नगर के अनेक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
लार्ड महावीर एकेडमी में प्रातः नगर के अनेक स्कूलों के बच्चों द्वारा जीव दया पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने जीव दया के अतिरिक्त पर्यावरण बचाओ एवं पानी बचाओं का भी संदेश दिया साथ ही हम सभी को शाकाहार अपनाना चाहिए ऐसी भावनाएं व्यक्त की। पेंटिंग सिर्फ कागज पर नहीं बल्कि टीशर्ट पर भी की गई। छोटे बच्चें विभिन्न पशु -पक्षियों की ड्रेस पहनें नजर आये। जीव दया पर कई नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें जीव दया -शाकाहार और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया था। जीव दया पर डिबेट एवं कविताएं प्रस्तुत की गई। बच्चों को घायल -बीमार पशु -पक्षी को श्री दया सिंधू जीव रक्षा केंद्र लाने को प्रेरित किया गया। सभी विजयी छात्र -छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो दिए गए। * सुनील जैन राना * संयोजक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...