सोमवार, 20 जनवरी 2020


पशु -पक्षी कल्याण पखवाड़ा https://www.facebook.com/jeevrakshakendra
January 20, 2020 • सुनील जैन राना • परोपकार
सहारनपुर ,पशु -पक्षी कल्याण पखवाड़े के कार्यक्रमों की शृंखला में श्री दया सिंधु जीव रक्षा केंद्र के तत्वाधान में आज आवारा पशुओं को भोजन सामग्री एवं दवाई आदि दी गई।
भरी ठंड में प्रातः साढ़े दस बजे संस्था के कार्यकर्ता इ रिक्शा में दूध ,ब्रेड ,चारा ,दवाई आदि रखकर मदनपुरी से खाताखेड़ी आदि क्षेत्रों में निकल पड़े। रास्ते में मिलने वाले पशुओं को भोजन सामग्री दी गई। आवारा कुत्तो को दूध में ब्रेड खिलाई -पिलाई गई। खारिश वाले कुत्तो को दूध में दवाई डालकर पिलाई गई। आवारा गोधन अब सड़को पर नहीं घूमता है इसलिए रास्ते में बंधे पशुओं को ही चारा डाला गया।
संस्था के संयोजक सुनील जैन राना ने लोगो से आवारा -बीमार -घायल पशु -पक्षियों को निःशुल्क उपचार के लिए संस्था में भेजने को जागरूक किया। इस अवसर पर कम्पोडर विपिन ,मुकेश ,सोमपाल ,दीपक आदि का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाकाहार का प्रचार करें

अनंत अम्बानी ने 250 मुर्गीयां खरीद कर उनकी जान बचाई. इस बात की मिडिया में बहुत चर्चा हो रही है. अनंत अम्बानी का पशुओं के प्रति प्रेम जग ज़ाहि...