शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

बजट आया -आया बजट
February 1, 2020 • सुनील जैन राना • जनहित
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने आज बजट पेश किया। अपने लम्बे अभिभाषण में उन्होंने देश में शिक्षा ,देश की सुरक्षा से लेकर मध्यम वर्ग और किसानों की उन्नति के लिए बजट में भरपूर प्रयास किये। इसके अलावा इन्कम टैक्स में छूट की दरों में इजाफा कर मध्यम वर्ग को तोहफा दिया है। कुल मिलाकर देश की अधिकांश जनता यानि मध्यम वर्ग के लिए यह बजट खुशियां लाने वाला बजट ही साबित होगा। * सुनील जैन राना *

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एकल परिवार ठीक नहीं

वसुधैव कुटुंकम वाले भारत में अब संयुक्त परिवार ही खत्म होते जा रहें हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस विषय में चिंता व्यक्त की है. आधुनिक भौतिक यु...