शनिवार, 25 जनवरी 2020

निःशुल्क पशु -पक्षी चिकित्सा शिविर
January 25, 2020 • सुनील जैन राना • परोपकार
पशु -पक्षी कल्याण पखवाड़े के कार्यक्रमों की शृंखला मेंश्री दिगंबर जैन बाल बोधनी सभा द्वारा संचालित श्री दया सिंधु जीव रक्षा केंद्र के तत्वाधान में निःशुल्क पशु -पक्षी चिकित्सा शिविर नुमाइश कैम्प में संस्था द्वारा बनवाये गए पशु प्याऊ के पास लगाया गया
संस्था के संयोजक सुनील जैन राना ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की शिविर में सड़क पर बोझा ढोने वाले पशु जिनमें खासकर घोड़े होते हैं उनका उपचार किया गया। संस्था के डॉक्टर एस के अरोड़ा एवं कम्पोडर विपिन सैनी द्वारा बोझा ढोने वाले घोड़ो का निरीक्षण कर उपचार किया एवं दवाई -मलहम आदि वितरित किया। ३६ घोड़ो का उपचार किया गया जिनमें कुछ ठंड लगने से पीड़ित थे तो कुछ की बेल्ट की जगह जख्म थे। सभी को दवाई -मलहम -बतीसा आदि वितरित कर पशु मालिकों को अपने प्यारे पशु की देखभाल करने ,उनपर ज्यादा बोझा न लादने ,समय पर खाना पानी देने एवं बीमार होने पर उनका इलाज कराने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉक्टर विजय गांधी ,संजय जैन ,सोमपाल ,दीपक आदि का भी सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...