शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

निःशुल्क पशु -पक्षी चिकत्सा शिविर https://www.facebook.com/jeevrakshakendra
January 17, 2020 • सुनील जैन राना • परोपकार
पशु -पक्षी कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत श्री दिगंबर जैन बाल बोधनी सभा द्वारा संचालित श्री दया सिंधु जिव रक्षा केंद्र ,सहारनपुर के तत्वाधान में प्रथम निःशुल्क पशु -पक्षी  शिविर मंडी समिति रोड पर आयोजित किया गया। शिविर में संस्था के डॉ एस के अरोड़ा द्वारा ३७३ पशु -पक्षियों हेतु दवाई मलहम आदि वितरित किया गया जिसमे १०३ पशु एवं २७० पक्षी रहे।
संस्था के संयोजक सुनील जैन राना ने बताया की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण मुर्गी -कबूतर आदि को नजले -लकवे की दवाई दी गई एवं बोझा ढोने वाले घोड़े और झोटे का निरीक्षण कर उपचार किया गया एवं दवाई -मलहम आदि वितरित किया गया। अनेक घोड़े की पीठ पर एवं बेल्ट की जगह जख्म थे जिन पर मलहम आदि लगाकर घर के लिए भी दिया गया। पशु मालिकों को जागरूक किया गया की वे अपने कमाऊं पालतू पशु की देखभाल रखे उनपर ज्यादा बोझा मत लादें। समय पर खाना -पानी दे बीमार होने पर उपचार कराएं।
इस अवसर पर संस्था के डॉ अनिल जैन ,सुनील जैन ,वैभव जैन ,सिद्धार्थ जैन के आलावा कम्पोडर विपिन सैनी ,दीपक आदि का विशेष सहयोग रहा।  * सुनील जैन राना *

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...