मंगलवार, 6 मार्च 2018



स्वार्थपूर्ण गठबंधन
----------------------

बीजेपी के मोदी रथ को रोकने के लिए

NDA विरोधी सभी दल मिलकर आपस

में महागठबंधन बनाने को आतुर हैं।

लेकिन यह आतुरता चुनाव आते ही टिकटों

के बटवारे के समय विवाद में बदल जाती है।

उप्र के उपचुनावों में बीजेपी से पार पाने को

आपस में धुरविरोधी सपा और बसपा ने हाथ

मिलाकर आपस में सहयोग करने की अपील

की। कांग्रेस को साथ नहीं लिया। इसपर तुरंत

कांग्रेस के राज बब्बर ने सपा -बसपा के गठ

बंधन को स्वार्थपूर्ण करार दे दिया। अब यदि

कल को सपा -बसपा उन्हें यानि कांग्रेस को

साथ ले लेगी तब शायद यह गठबंधन देशहित

में कहलायेगा ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...