शनिवार, 3 मार्च 2018



देश हो रहा है -बीजेपी युक्त -कांग्रेस मुक्त
-----------------------------------------------

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनावों के परिणाम

लगभग आ ही गए हैं। त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत

मिल रहा है। नगालैंड में बहुमत के करीब है। मेघालय

में बीजेपी को सिर्फ २ सीट से संतोष करना पड़ रहा है।


अब देश में ऐसा हो रहा है की देश बीजेपी युक्त हो रहा

है और कांग्रेस मुक्त हो रहा है। कांग्रेस के युवराज एवं

अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नानी के गये हुए हैं। कहकर

गये हैं की नानी को सरप्राइज देना है। सोशल मिडिया

में राहुल गांधी के ऐसे समय पर नानी के जाने और

सरप्राइज देने की बख़िया उधेड़ी जा रही हैं। शायद

राहुल गांधी गांधी जी के सपने को पूरा करने में लगे हैं।

गांधीजी ने आज़ादी मिलने के बाद कहा था की अब

कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए। उसी हिसाब से अब

देश कांग्रेस मुक्त होता जा रहा है और बीजेपी युक्त

होता जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...