उपचुनावों में बीजेपी की हार
---------------------------------
उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी को करारी हार मिली है।
सपा -बसपा गठजोड़ रंग लाया है। कांग्रेस को जनता ने नकार
दिया है।
अब कुछ समीक्षा में लगे हैं तो कुछ आगे रणनीति बनाने में
जुट गए हैं। बीजेपी कुछ ज्यादा ही आत्म विश्वास के कारण
हारी। कांग्रेस के घोटाले आज भी जनता देख रही है और
राहुल गांधी के बयान सुन रही है। यही सब कांग्रेस की हार
के जिम्मेदार लगते हैं। कांग्रेस का अपना वज़ूद खत्म होता
जा रहा है। दूसरों की बैसाखियों पर कब तक चलेगी कांग्रेस?
मोदीजी की नीतियाँ देश के विकास में सहायक तो हैं लेकिन
जनता को हर तरफ से हो रही पाबंदियां पसंद नहीं आ रही।
आम आदमी और व्यापारी शायद भ्र्ष्टाचार वाले युग से ही
खुश लगता है। वैसे भी भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत एक सपना ही
लगता है। नोटबंदी -जीएसटी के बावजूद आज भी बिना बिल
के कोई भी सामान कितनी भी तादाद में लिया जा सकता है।
देने वाला भी खुश -लेने वाला भी खुश।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें