रविवार, 4 मार्च 2018





राजनीति
----------

मोदी लहर को रोकने के लिए सत्ता से बाहर हुए दल ऐसे छटपटा रहे हैं जैसे मोदीजी ने इनकी भैंस खोल ली हो।

प्रत्येक राज्यों में NDA विरोधी आपस की धुरविरोधी मानसिकता को ताक पर रख एकजुटता बनाने में लगे हैं।

पहले भी ऐसे अनेको प्रयास हो चुके हैं। कभी गठबंधन तो कभी महागठबंधन। लेकिन विचारधारा की भिन्नता

और चुनाव के समय टिकटों का बटंवारा महागठबंधन की सारी पोल खोल देता है। जनता  बता देता है की यह

मेलमिलाप सिर्फ सत्ता को पाने के लिये और किसी भी तरह सत्ता में रहने के लिए हुआ है।इससे उनके वोट देने

वालो को कोई फायदा न होगा। ऐसी हो गई है राजनीति।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...