मंगलवार, 30 जनवरी 2018



कश्मीर में सेना पर FIR
---------------------------

ऐसा है मेरा भारत महान। जिसमे सेना पर पत्थर बरसाने वालो

की हिफाज़त की जाती है। सेना अपनी हिफाज़त में कार्यवाही

करे तो उस पर FIR कर दी जाती है।

सेकुलर जमात और मिडिया खामोश है। शर्मनाक है यह राज्य

सरकार और केंद्र सरकार के लिए।


मेरा भारत महान
--------------------

मेरे भारत महान में मिडिया और कुछ अलबेले लोग प्रतिदन

हर रोज नई खोज में लगे रहते हैं। भारत जैसे विभिन्नताओं वाले

देश में पहले ही सैंकड़ो मुद्दे अधर में लटके रहते है लेकिन फिर

भी मिडिया को कुछ नया चाहिए होता है जिससे उसका पूरा दिन

आराम से मुद्दे की बाल की खाल निकालने में व्यतीत हो जाये।

अभी एक नया मुद्दा उछला है की गाँधी जी के आखिरी शब्द क्या

थे ? हे राम या कुछ और कहा था गाँधी जी ने अपने अंतिम समय

में। अब यह चर्चा का विषय बना दिया है गाँधी जी के तत्कालीन

निजी सचिव (१९४३ -१९४८) वेंकट कल्याणम जी ने।

वे कहते हैं वैसे मैंने ठीक से सुना भी नहीं। हो सकता है गाँधी जी

ने अपने अंतिम समय में हे राम कहा हो या कुछ और कहा हो।

इतने सालों बाद उनका ऐसा बयान देना कितना तर्क सम्मत है ?

लेकिन कुछ मिडिया अब इस बाल की खाल निकालने में जुट

गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...