शनिवार, 27 जनवरी 2018


 १० रूपये का नोट और सिक्के 
-----------------------------------

देश में १० रूपये का नोट बहुतायत में है। 

१० रूपये के सिक्के और भी ज्यादा बहुतायत 

में हैं। सरकार फिर से १० रूपये के नये नोट 

छापने की तैयारी में है। 

पता नहीं सरकार ऐसे निर्णय क्या सोच कर 

लेती है। सिक्के कई डिजाइन के चलन में हैं। 

उनमें से एक डिजाइन का सिक्का डुप्लीकेट 

माना जा रहा है। सरकार के स्पस्टीकरण के 

बाद भी चलन से बाहर ही है। 

सिक्के इतने ज्यादा डजाइनों के क्यों बनाये 

जाते हैं यह भी समझ से बाहर की बात है ?

५ रूपये के सिक्के के कम से कम २० डिजाइन 

से ज्यादा चलन में हैं। ऐसे ही १० रूपये के सिक्के 

भी कई डिजाइनों में दिखाई दे जाते हैं। 

सरकार को चाहिए की कोई भी नोट या सिक्का 

बस एक ही डिजाइन में बनाया जाये। रही बात 

१० रूपये के नये नोट की तो इसकी कोई जरूरत 

नहीं है। यदि नया नोट छापना ही है तो पहले १००० 

और १०० रूपये के नये नोट छापने चाहिये। २००० 

के नोट से आम जनता एवं व्यापारी परेशान है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...