शुक्रवार, 5 जनवरी 2018



जातिवाद को ढ़ाल बना तोड़ रहे देश
-----------------------------------------

भारत -पाकिस्तान के बटवारे लेकर मंडल -कमंडल

की राजनीति तक देश को बहुत बांटा -तोड़ा गया।

देश के कई राज्यों में जातिवाद  राजनीति कर बहुत

से नेता अपनी किस्मत चमका रहे हैं और अपनी कौम

की किस्मत खराब कर रहे हैं।

मुसलमानों के लिये इनके नेताओं ने क्या किया ?

दलितों के लिये इनके नेताओं ने क्या किया ?

अन्य समाज का कोई ठेकेदार बनता है तो वह भी सिर्फ

अपनी राजनीति चमकाने के लिये। जनता को समझना

चाहिये की उनके वोट का इस्तेमाल करने वाले उनके लिए

क्या कर रहे हैं या क्या करना चाहते हैं ?

गुजरात -महाराष्ट्र में फिर से जातिवाद की राजनीति कर

राज्य को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दोनों जगह की

जनता आपस में मिलजुलकर रह रही थी। फिर क्यों

आपस में लड़ पड़ी या लड़वा दी गई ?



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...