बुधवार, 17 जनवरी 2018





पशु -पक्षी कल्याण पखवाड़ा प्रारम्भ
-----------------------------------------

श्री दया सिंधु जीव रक्षा केंद्र -सहारनपुर के तत्वाधान में प्रतिवर्ष

१४ से ३० जनवरी तक पशु -पक्षी कल्याण पखवाड़ा मनाया जाता

है। जिसमें जीव दया से संबंधित अनेक कार्य किये जाते हैं।

आज मंडी समिति रोड पर निःशुक्ल पशु -पक्षी चिकित्सा शिविर

लगाया गया। शिविर में १७१ पशु -पक्षियों हेतु दवाई -मलहम आदि

वितरित किया गया। बोझा ढोने वाले पशु मालिकों को अपने प्यारे

कमाऊं पशु पर ज्यादा बोझा ना लादने ,समय पर दाना -पानी देने

उपचार कराने को जागरूक किया।

पहले जीव जन्तु कल्याण बोर्ड से सूचना -मदद आदि मिलती थी।

लेकिन अब कोई सुध लेने वाला नहीं है। पत्र का जबाब तक नहीं

मिलता। मूक अहसाय पशुओं के लिए सरकार को भी योगदान

करना चाहिये।

निवेदक - सुनील जैन राना  ( संयोजक )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...