गुरुवार, 28 दिसंबर 2017


कुल भूषण जाधव परिवार के साथ बदसलूकी
---------------------------------------------------

पाकिस्तान बनाम आतंकिस्तान अपने कुकर्मो से कभी

बाज़ नहीं आयेगा। यह नापाक देश कुत्ते के नक्शे जैसा ,

कुत्ते की दुम जैसा टेहड़ा ,साँप जैसे तिरछी चाल वाला

जहरीला ,लोमड़ी जैसा धूर्त और न जाने क्या -क्या है ?

भारत हमेशा से अपने पड़ौसी देश पाकिस्तान से दोस्ती

का हाथ आगे बढ़ाता आया है लेकिन हर बार पाकिस्तान

ने दोस्ती की आड़ में आतंक ही मचाया है।

हाल ही में कुल भूषण जाधव परिवार के साथ पाकिस्तान

ने जैसा विश्वासघात किया है माफ़ी योग्य नहीं है। दरअसल

पाकिस्तान विश्वास करने योग्य देश ही नहीं है। भारत ही

नहीं बल्कि पूरी दुनिया पाकिस्तान को गिरी हुई नज़र से

देखती है। किसी भी देश में पाकिस्तानियों को संदेह की

नज़र से ही देखा जाता है।

पाकिस्तान के हुक्मरानों से अपना देश सम्भलता नहीं है।

अपनी नाक़ामियाँ छुपाने के लिए भारत विरोधी राग में

पाकिस्तानी जनता को उलझाये रखते हैं। कश्मीर का

राग गाना पाकिस्तान की मज़बूरी हो गई है।

कुछ भी होता रहा है लेकिन अब समय आ गया है की

भारत पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर उससे

हर प्रकार के संबन्ध तोड़ दे। सिर्फ आलोचना - निंदा

करने से कुछ नहीं होने वाला है। पाकिस्तान द्वारा सेना

पर हमला कर हमारे जवान मारे जा रहे है। बाद में भले

ही हम उनके कुत्ते रूपी सैनिकों को मार दे लेकिन इससे

हमारे शेर रूपी जवान तो वापस नहीं आ जाते। कब तक

हमारी सरकार सिर्फ चिन्ता ज़ाहिर करती रहेगी ? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...