शनिवार, 23 दिसंबर 2017



चारा घोटाले में लालू फिर गए जेल
--------------------------------------

चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बोतल

से बाहर निकला और लालू यादव समेत कईओं

को बोतल की बजाय जेल में ले चला।

विडंबना की बात यह है की राजनीति में बुरे

कर्म कर रहा कोई -निर्णय दे रही कोर्ट -लेकिन

कोसा जा रहा बीजेपी को।

टू जी घोटाला या चारा घोटाला या अन्य कोई घोटाला।

इसमें बीजेपी का क्या लेना देना ?बीजेपी की सरकार

के दौरान यह घोटाले नहीं हुए। अब कोर्ट इनपर अपना

फैसला सुना रही है तो बीजेपी का क्या दोष ?

विपक्ष के हित में कोर्ट का फैसला आ जाये तो विपक्ष

कोर्ट के निर्णय के सम्मान की बात करता है लेकिन

विरोध में फैसला आ जाए तो वह राजनीति से प्रेरित।

उसमें बीजेपी का हाथ होने की बात कही जाती है।

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिन्दू बनाम हिन्दू

*एक दुःखद सत्यकथा -* वक्फ बोर्ड बिल के विषय लेकर एक विशेष लेख....  *!! पंकज बजाज, कटनी (म.प्र.) !!* आज भी *"दोनों तरफ से हिन्दू"* ...