मंगलवार, 5 दिसंबर 2017



राम के देश में -राम मंदिर पर विवाद क्यों
-----------------------------------------------

बहुत विडंबना की बात है की राम के देश में

राम मंदिर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले

रहा है।

पिछले १०० सालों में भारत देश में सैंकड़ो हिन्दू

मंदिर तोड़ दिए गये। फिर भी हिन्दूओ ने भाई -

चारा कायम रखते हुए कभी फ़साद नहीं होने

दिया।

क्या ही अच्छा हो यदि आज मुस्लिम समुदाय भी

देश की एकता को कायम रखते हुए राम जन्म

भूमि पर राम मंदिर बनने में सहयोग करें फिर

देखे देश में एक नई  विचारधारा उनका कितना

सम्मान करेगी।

देश में एक नये प्रकार के भाई चारे का जन्म होगा

जो देश की प्रगति में सहायक होगा। आपस में

सबका सदभाव बढ़ेगा। हम आपस में लड़ तो

बहुत लिए अब मेल मिलाप की जरूरत है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...