बुधवार, 13 सितंबर 2017



तेल का खेल
---------------

दुनिया भर में तेल के दाम कम हो रहे हैं

लेकिन भारत में तेल यानि पेट्रोल-डीजल

के दाम आसमान पर हैं।

जनता सोच रही थी की Gst के बाद तेल

के दाम कम हो जायेंगे लेकिन सरकार ने

तेल को Gst से बाहर रखा ही बल्कि तेल

कम्पनियों को ही तेल की कीमत प्रतिदिन

तय करने के अधिकार भी दे दिए।

अब जनता को यह समझ नहीं आ रहा की

डायनमिक प्राइस में रेट बढ़ ही रहे हैं कभी

कम भी तो होने चाहिये। १६ जून २०१७ से

लगातार तेल के खेल में जनता पिस रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...