बुधवार, 10 मई 2023
कैसा गठबंधन?
*🤔😳.. विचार करें कि देश में जितनी भी समस्याएं हैं,*
*उनमें से कोई एक भी ऐसी नहीं, जो इन 8 साल में पैदा हुई हो...*
*गरीबी पहले से है..*
*कभी उसे दूर करने के लिए कोई महागठबंधन बना.?*
*!! नहीं !!*
*बेरोजगारी पहले से है...*
*कभी रोजगार के लिए कोई महागठबंधन बना.??*
*!! नहीं !!*
*किसानों की समस्या पहले भी थी...*
*कभी उससे लड़ने के लिए कोई महागठबंधन बना.??*
*!! नहीं !!*
*भ्रष्टाचार देश को*
*खाये जा रहा था...*
*कभी उसके खिलाफ*
*कोई गठबंधन बना.??*
*!! नहीं !!*
*दंगे फसाद, पहले खूब होते थे,*
*रोजाना कर्फ्यू...*
*कभी उसको रोकने के लिए कोई महागठबंधन बना.??*
*!! नहीं !!*
*जात-पात छुआ-छूत दशको से है...*
*कभी उसे मिटाने के लिए कोई महागठबंधन बना.??*
*!! नहीं !!*
*सुबह से शाम हो जाएगी लिखते-लिखते...✍️*
*देश की समस्याओं पर...*
*लेकिन देश के लोगो की किसी भी समस्या के निवारण में लिए ये लोग कभी इकठे हुए.??*
*!! नहीं !!*
*तो सोचने का विषय है यह है कि, ये लोग ऐसा क्यों कहते हैं...*
*देश के लोगो को बचाना है, इसलिए सब इकठे हुए हैं...*
*🤔 यदि देश के लोगो को उनकी समस्याओं से बचाना था तो आज तक कोई गठबंधन किया...*
*!! नहीं !!*
*अब जब, सब के अपने अस्तित्व खत्म होने लगे,*
*इनकी दुकानें बन्द होने लगीं, तो अब ये सब इकट्ठे हो गये...*
*आप खुद देखो केजरीवाल भी काँग्रेस से गठबंधन चाहता है पर दिल्ली, पंजाब से बाहर ममता बंगाल में नहीं करेगी नितिश भी बिहार में नहीं करना चाहता.!!* *बाकी राज्यों में भी यही हाल है कहते सभी है पर खुद के साथ नहीं.!!!*
*मतलब साफ है..*
★
*समस्याओं को हटाने के लिए नहीं बल्कि... मोदी हटाने के नाम पर इक्ट्ठे हुए हैं...🤔*
*देश की समस्याओं से*
*इन सब को कोई मतलब नही है..*
*इनकी असली समस्या है कि इन सभी की,*
*पारिवारिक दुकानें बंद हो रही हैं...*
*इसलिए सब इक सुर में बोल रहे है...*
*🚩मोदी को हटाओ🚩*
*अब फैसला आपको करना है...🙏*
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ध्वजारोहण
*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें