शनिवार, 28 मई 2022

मोदी सरकार

मोदी सरकार के 8 साल पूरे.... 56 अहम बातें और उपलब्धियां 1- 1984 के बाद 2014 में मोदी ने भारत को पूर्ण बहुमत की सरकार दी.. 26 मई 2014 को मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी 2- आज भारत की 66 करोड़ से ज़्यादा आबादी पर राज्य सरकारों के माध्यम से बीजेपी का शासन है 3- भारत की 42 प्रतिशत भूमि पर बीजेपी या बीजेपी गठबंधन की राज्य सरकारें चल रही हैं 4- अमेरिकन एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक 71 पर्सेंट की अप्रूवल रेटिंग के साथ मोदी दुनिया के नंबर वन लोकप्रिय नेता हैं 5- गुजरात के सीएम बनने के बाद आज तक 7,536 दिन बीत गए जब मोदी हेड ऑफ गवर्नमेंट हैं 6- इंस्टाग्राम पर मोदी के 67.4 मिलियन मिलियन फॉलोअर है 35.3 मिलियन फॉलोअर के साथ ओबामा दूसरे नंबर पर हैं 7- फेसबुक पर मोदी के 46 मिलियन फॉलोअर 8- ट्विटर पर मोदी के 79 मिलियन फॉलोअर हैं । 9- 3 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of Abdulaziz Al Saud दिया गया.... 10- 10 फरवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिस्तीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान Grand Collar of the State of Palestine दिया गया । 11- 4 अप्रैल 2019 को संयुक्त अरब अमीरात ने भी मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया... 12- 12 April 2019 को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रियू से सम्मानित किया... ये भी रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है 13- इसी तरह मालदीव, बहरीन और भूटान भी मोदी को सम्मानित कर चुके हैं । 14- अमेरिका ने भी 21 दिसंबर 2020 को मोदी को Legion of Merit (लीजन ऑफ मेरिट) से सम्मानित किया । 15- भारत के सबसे बड़े दुश्मन इमरान खान भी एक नहीं दो दो बार भारत की विदेश नीति की तारीफ कर चुके हैं । 16- जब यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ तो जेलेंस्की ने कहा मोदी मदद करें और युद्ध खत्म करवाएं । 17- युद्ध के बीच जब भारतीय नागरिक यूक्रेन में संकट में फंसे हुए थे तब भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की ताकत दिखाई... तिरंगे ने ही लोगों की जान बचाई । 18- पाकिस्तान और तुर्की के मुस्लिम छात्रों ने भी तिरंगे की मदद से यूक्रेन में अपनी जान बचाई 19- यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा के तहत मोदी सरकार 22 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में सफल हुई । 20- अफगानिस्तान संकट के वक्त भी भारत सरकार ने लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला । सिख अल्पसंख्यकों को भी तालिबान के कब्जे से आजाद करवाने में भारत सरकार सफल हुई । 21- साल 2015 में यमन में भी मोदी सरकार ने राहत-बाचव अभियान सफलतापूर्वक चलाया 22- 2015 में ही नेपाल में भूकंप आया तब भारत ने 67 मिलियन डॉलर की मदद की 23- योग दिवस से लेकर सोलर एनर्जी तक... भूटान से संबंध मजबूत करने से लेकर संकट ग्रस्त श्रीलंका की मदद तक और भारत के साथ बांग्लादेशी भूमि सीमा विवाद खत्म करने तक... मोदी सरकार ने राष्ट्रीय हितों के 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की है । 24- प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया 25- केदारनाथ में पुनर्निर्माण और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गईं Break *नोट- कई मित्रों ने 9990521782  मोबाइल नंबर दिलीप नाम से सेव किया है लेकिन मिस्ड कॉल नहीं की , लेख के लिए मिस्ड कॉल और नंबर सेव,  दोनों काम करने होंगे क्योंकि मैं ब्रॉडकास्ट लिस्ट से मैसेज भेजता हूं जिन्होंने नंबर सेव नहीं किया होगा उनको लेख नहीं मिलते होंगे.. जिनको लेख मिलते हैं वो मिस्डकॉल ना करें प्रार्थना* * ज्ञानवापी में मिल गया शिवलिंग से भी बड़ा सबूत* *https://youtu.be/QIF_DO36J7E* *ये मेरा यूट्यूब चैनल है इसको जरूर सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएंआप यूट्यूब पर सर्च कीजिए लिखिए... Dileep Pandey तो आपको सबसे पहले मेरा चैनल मिल जाएगा ! उसी चैनल पर आपको कई ज्ञानवर्धक वीडियो मिलेंगे* Continue 26- सरकार के कामकाज का तुलनात्मक अध्ययन करें तो 2004 से 2014 तक 10 सालों में यूपीए सरकार ने विकास योजनाओं पर करीब 49 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जबकि 2014 से अब तक 8 सालों में मोदी सरकार ने विकास योजनाओं पर 91 लाख करोड़ रुपए खर्च कर दिए 27-मोदी की लीडरशिप में ना केवल भारत ने खुद के लिए वैक्सीन बनाई बल्कि दुनिया के 90 देशों को करोड़ों वैक्सीन डोज़ सप्लाई भी की । 28- जब महामारी आई तो भारत में ना तो पीपीई किट का प्रोडक्शन होता था और ना ही एन 95 मास्क का लेकिन आज भारत पीपीई किट और एन 95 मास्क का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बन चुका है । 29- कोविन वेबसाइट के मुताबिक देश में अब तक 191 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। इनमें से 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज जबकि करीब 88 करोड़ दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है। 30 - इमरजेंसी यूज़ के लिए भारत में 8 वैक्सीन मंजूर की गई जिसमें से 3 का निर्माण भारत में ही हो रहा है । 31- भारत ने दुनिया की पहली DNA वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसे 12 साल की आयु से ज्यादा के सभी लोगों को लगाया जा सकता है। 32- अब तक 44 करोड़ 23 लाख जनधन अकाउंट खोले जा चुके हैं 33- सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-2020 से वित्त वर्ष 2021 से 2022 तक सिर्फ 3 वित्त वर्षों के अंदर ही भारत सरकार 15 लाख 60 हज़ार करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कर चुकी है । 34- जनवरी 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 2 करोड़ गरीबों को पक्के घर मुहैया करवाए जा चुके हैं । अब तक देश के 27 हजार गांवों में 40 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी कार्ड जारी हो चुके हैं । 35- इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जनवरी 2022 तक देश के 11 करोड़ किसानों के अकाउंट में 1.8 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं । 36- फसल बीमा योजना में भई जनवरी 2022 तक करीब 8 करोड़ किसानों को एक लाख करोड़ रुपए का हर्जाना दिया जा चुका है 37- मार्च 2022 तक देश में 17 करोड़ 90 लाख आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके थ और करीब 3 करोड़ 3 लाख लोगों ने आयुष्मान कार्ड का लाभ लिया है । 38- 2014-15 में हर दिन 12 किलोमीटर रोड का निर्माण हो रहा था अब हर दिन करीब 37 किलोमीटर रोड का निर्माण हो रहा है 39- 2014 से 2021 तक देश में 50 हजार किलोमीटर नए राजमार्ग का निर्माण हुआ है 40- अगले 5 साल में मोदी सरकार ने 83 हजार 677 किलोमीटर नया राजमार्ग बनाने का लक्ष्य रखा है । 41- 2016 से अब तक देश में 60 हजार स्टार्ट अप स्थापित किए जा चुके हैं 42- धारा 370 को अप्रभावी बनाना ऐसा ही एक बड़ा फैसला है... जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय हुआ 43- आर्थिक आधार पर सवर्णों को 10 फीसदी का आरक्षण 44- तीन तलाक खत्म करने का कानून बनाया, ट्रिपल तलाक के केसों में 80 फीसदी की कमी आई 45- डिजिटल इंडिया और यूपीआई से लेन देन आसान हुआ 46- कोरोना संकट के बाद शुरू मुफ्त अन्न योजना । कोरोना महामारी के दौरान 19 महीनों के लिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांटा गया जिसमें 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया । 47- जीएसटी लागू कर आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को तेज किया 48- पाकिस्तान के द्वारा पैदा किया गया परमाणु हमले का भय खत्म हुआ 49- पहली सर्जिकल स्ट्राइक भारत की सेनाओं ने साल 2015 में म्यांमार में की और दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक साल 2016 में POK के अंदर की और उरी आतंकी हमले का बदला लिया 50- 26 फरवरी 2019 को भारत ने बालाकोट स्ट्राइक की । भारत ने 1971 के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पारकर पाकिस्तान के अंदर 40 किलोमीटर घुसकर एयर स्ट्राइक की थी । 51- रूस से भारत को S-400 की पहली खेप मिलना भी बड़ी कामयाबी है 52- भारत की तीनों सेनाओं में समन्वय के लिए CDS के पद का सृजन भी बड़ा फैसला है 53- वन रैंक वन पेंशन जैसे फैसलों ने रक्षा क्षेत्र में भारत को नए आयाम दिए हैं । 54- सेना के आधुनिकीकरण के लिए 2020 से 2021 के बीच 87% स्वीकृतियां मेक इन इंडिया श्रेणी से थीं । 55- सशस्त्र बलों ने 209 सैन्य हथियारों की एक लिस्ट जारी की जिन्हें अब विदेश से नहीं खरीदा जाएगा 56- इसके अलावा 2800 से ज्यादा हथियारों की लिस्ट बनाई गई है जिनका अब घरेलू निर्माण किया जाएगा साभार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...