मंगलवार, 10 मई 2022

कैसा स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी में लग रहे झटके ही झटके सहारनपुर स्मार्ट सिटी की श्रेणी में कब आएगा यह तो पता नही लेकिन पिछले दो वर्षों से नगर की सड़कों पर झटके ही झटके खाने को मिल रहे है। पिछले दो सालों से सहारनपुर नगर में सीवर लाईन का कार्य चल रहा है। जिसके कारण नगर की अधिकांश सड़के खोदकर सीवर लाईन डाली जा रही है। यह तो ठीक है की सीवर लाईन डाली जाएगी तो खुदाई करनी ही पड़ेगी लेकिन जहां काफी समय पहले सीवर लाईन डाली जा चुकी है वह सड़क अभी भी गड्ढो से युक्त है। इसी तरह नगर की अधिकांश सड़के उबड़ खाबड़ हुई पड़ी हैं। कम से कम इतना तो कर ही सकते थे की जहां सीवर लाईन पड़ गई है वहाँ की सड़क जेसीबी से प्लेन ही करवा देते। जे बी एस कन्या स्कूल के बाहर की सड़क पर काफी दिन पहले सीवर लाईन पड़ गई थी लेकिन सड़क पर कहीं गड्ढे हैं तो कहीं मिट्टी का टीला बना हुआ है। यानी एक तरफ की सड़क बन्द करके डाल दी गई है। जबकि दो तीन घण्टे के कार्य से जेसीबी से सड़क को प्लेन कर सकते थे। इसी सड़क पर जो मार्ग छत्ता जम्बू दास को जाता है उस रास्ते पर तीन पाईप डाल कर छोड़ दिये हैं जिससे रास्ता अवरुध्द हो गया है। प्रशासन इन कार्य करने वालो पर सख्ती से पेश आये तो इन छोटी छोटी बातों को ठीक किया जा सकता है। नगर में सभी जगह अतिक्रमण इतना ज्यादा है की चौड़ी सड़के भी गलियारा सी बन जाती हैं। इस कारण हर समय सभी जगह जाम की स्तिथी बनी रहती है। कहीँ सड़क खराब तो कहीं जाम होने से आंम आदमी परेशान है। जनहित में इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सुनील जैन राना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाकाहार का प्रचार करें

अनंत अम्बानी ने 250 मुर्गीयां खरीद कर उनकी जान बचाई. इस बात की मिडिया में बहुत चर्चा हो रही है. अनंत अम्बानी का पशुओं के प्रति प्रेम जग ज़ाहि...