रविवार, 22 मई 2022

लापरवाही, बदइंतजामी

एक्सपायर हो गई 16 करोड़ की दवाइयां लखनऊ, इतनी बड़ी लापरवाही, बदइंतजामी हैरान करने वाली है। महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी अस्पतालों में सस्ते में उपचार मिल जाता है लेकिन सरकारी विभाग के की गई लापरवाही के कारण अनेको लोग उपचार से वंचित रह गए। उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में उप्र मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वेयर हाउस में छापा मारा तो उन्हें वहां 16 करोड़ से अधिक की दवाइयां मिली जो एक्सपायर्ड हो चुकी थी। दवाइयों के डब्बो पर धूल एवं गन्दगी जम रही थी। ऐसा नजारा देखकर उपमंत्री ब्रजेश पाठक बहुत क्रोधित हो गए। उन्होंने तत्काल मामले की जांच कमेटी गठित करने के निर्देश देकर तीन दिन में मामले की प्राथमिक रिपोर्ट देने के आदेश दिये। उनके साथ स्वास्थ विभाग के सचिव प्रांजल यादव भी थे। यह समाचार छोटा सा लगता है लेकिन इसके पीछे कितनी बड़ी लापरवाही है इसका अंदाजा लगाना कठिन है। मोदीजी, योगीजी के कारण ऊपरी भृष्टाचार में बहुत कमी आई है लेकिन निचले स्तर पर आज भी अनेको विभागों में लापरवाही और भ्रष्टाचार अभी भी कम नहीं हुआ है। जनता की तकलीफ को कम करने को सरकार हर सम्भव कोशिश कर रही है लेकिन कुछ जगह के अधिकारी अपने कारनामों से बाज़ नही आ रहे हैं। ऐसे अधिकारियों की सिर्फ जांच नही बल्कि उन्हें सस्पेंड कर उनकी पेंशन याड़ी सब रोक दी जानी चाहिये। सुनील जैन राना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...