मंगलवार, 3 अगस्त 2021

निजता का सम्मान करें ------पोर्न

 निजता का सम्मान करें ----पोर्न 

राज कुंद्रा पोर्न केस मेंउनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने अपील की है की बच्चो के लिए हमारी निजता का सम्मान करें। शिल्पा शेट्टी ने * मेरा बयान *नामक लेख में अपील की है की यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले से जुडी कई अफ़वाए और आरोप लगाये जा रहे हैं। हम कई तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं। सोशल मिडिया पर इस मामले को उछाला जा रहा है। हम कानूनी उपायों का सहारा लेकर जल्दी इस मामले को निपटा देंगे। 

उपरोक्त बयान पोर्न मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा की पत्नी जानी मानी हीरोइन शिल्पा शेट्टी के हैं। पोर्न मामले में पति  के पकड़े जाने पर बच्चों की दुहाई देने वाली शिल्पा शेट्टी को अपने बच्चो के आलावा समाज के बच्चो के बारे में भी सोचना चाहिए था जो बच्चे आज मोबाईल पर पोर्न फिल्में देखकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। ऐसा तो हो नहीं सकता की शिल्पा शेट्टी को अपने पति के कार्यो का पता न हो। सूत्रों के अनुसार पोर्न फिल्मों की कमाई की धनराशि उनके खाते में भी जमा पाई गई है। 

कैसी विडंबना है की कभी बच्चो की पहुंच से दूर मोबाईल रखा जाता था आज हर बच्चे के पास अपना मोबाईल है। कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं , बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। अब ऐसे में बच्चे मोबाईल पर कुछ भी देख सकते हैं। पोर्न फिल्में बच्चो का भविष्य खराब कर सकती हैं, इन पर पूरी तरह से पाबंदी होनी चाहिए।राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को जैसे अपने बच्चो की चिंता है वैसे ही समाज के प्रत्येक बच्चे की भी चिंता करते तो पोर्न फिल्में न बनाते। पोर्न फिल्म बनाना -दिखाना -बेचना यह सब अपराध ही तो है। देश की युवा पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ ही तो है।        * सुनील जैन राना * 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ये काफ़िर हैं

बेटियों के बलात्कारियों से जब माँ ने कहा "अब्दुल अली एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी "। ये सच्ची घटना घटित हुई थी 8 अक्टूबर ...