शनिवार, 21 अप्रैल 2018

pocso में अंग भंग भी हो
----------------------------
बलात्कार की सज़ा और ज्यादा सख्त हुई ,लेकिन अभी भी कम सख्त है। जिस दुराचारी ने किया शील भंग -

उसका भी होना चाहिए अंग -भंग।


मुख्य न्यायधीश के ख़िलाफ़ महाभियोग
---------------------------------------------
भारत देश की स्वतंत्रता इससे ज्यादा क्या हो सकती है की जिन पर लंबित हैं अनेको मुक़दमे उन्होंने ही मुख्य

न्यायधीश के ख़िलाफ़ महाभियोग की पेशकश कर दी। जिस कांग्रेस ने कभी खुद महाभियोग की खिलाफत की

थी आज वही मुकदमों से डरकर *उल्टा चोर कोतवाल के डांटे *वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।


यशवंत सिन्हा ने बीजेपी छोड़ी
-----------------------------------
बहुत कश्मकश के बाद ,बहुत विरोध करने के बाद आख़िरकार पूर्व बीजेपी मंत्री यशवंत सिन्हा जी ने आज एलान कर ही दिया की वे बीजेपी छोड़ रहे हैं। हालाँकि यह भी सभी जानते हैं की बीजेपी ने उन्हें पकड़कर नहीं रखा हुआ था। अच्छा होता की अपने जैसे एक और सिन्हा शत्रु जी को भी साथ ले लेते। ऐसा बहुत से बीजेपी कार्यकर्ता चाह रहे हैं।


JNU में कन्हैया ११ वी बार फेल
------------------------------------

सूत्रों से पता चला है की JNU में आज का नामी गिरामी कथित नेता ११वी बार फेल हो गया है। पता नहीं क्यों
इतने लचर कानून बनाये गए हैं की जनता के पैसे से सब्सिडी के द्वारा पढ़ने वाले ऐसे छात्रो को बार -बार फेल होने पर बाहर क्यों नहीं करते ?ऐसो ने ही शिक्षण संश्थानो को नेतागिरी का अड्डा बना दिया है। अब केंद्र सरकार को इन पुराने नियमो को बदलकर लगातार तीन साल फेल वाले को बाहर करना ही चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...