बुधवार, 26 अप्रैल 2017



दिल्ली mcd चुनावों के बाद कांग्रेस
---------------------------------------

दिल्ली के mcd चुनावों में बीजेपी की प्रचण्ड जीत और

केजरीवाल की करारी हार ,कांग्रेस का डूब गया जहाज।

दिल्ली के पिछले चुनावों में सारे दलों ने मोदीजी को हराने

के लिए केजरीवाल को वोट दिलवा दिया। केजरीवाल को

लगा की बस अब तो मैं ही पन्सारी। 26 महीने के कार्यकाल

के बाद ही दिल्ली की जनता ने उन्हें उनकी ओकात बता दी।


अब रही बात कांग्रेस की तो यहाँ भी बुरा हाल है। नतीजे आते

ही महासचिव कामत ने इस्तीफा दे दिया। चुनाव प्रभारी माकन

भी धीरे से सभी पदो से निकल लिए। शीला दीक्षित भी नाराज

बताई जा रही हैं। कुछ नेता चुनाव से पहले निकल लिए थे कुछ

अब निकलने की तैयारी में हैं।


अभी तक तो कांग्रेस को डूबता जहाज बताया जाता था लेकिन

अब तो बताया जा रहा है की डूब गया जहाज कांग्रेस का।

राहुल गाँधी गायब हैं मिडिया की नजरो से। बताया जा रहा है की

राहुल गाँधी अब मोदीजी का तिलिस्म तोड़ने के लिए सुपर 40

बनाने की जुगत में लगे हैं।


बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी है। मोदीजी -अमित शाह

के नेत्तृत्व में देश भर में बीजेपी की जीत का जलवा कायम है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...