शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017



महापुरुषों पर छुट्टी
----------------------

भारत देश में और अलग -अलग राज्यों में महापुरुषों के जन्मदिन या अन्य दिनों पर

सरकारी -गैर सरकारी छुट्टियां बढ़ती जा रही हैं।

अनेक राज्यों के मुख्य मंत्री समय -समय पर जनता को लुभाने या कभी वोटबैंक की

राजनीति के चलते किसी महापुरुष के जन्मदिन आदि पर अवकाश घोषित कर देते हैं।

यह बात कहने -सुनने में सरल लगती है लेकिन बहुत कठिन और देशहित में नहीं है।

इससे देश और राज्यों को बहुत नुक्सान होता है।

मैंने 6 जून 2015 को टवीटर पर यही सब लिखा था। आज यूपी के मुख्य मंत्री योगीजी

ने भी ऐसा ही कहा है। उन्होंने कहा की सिर्फ अवकाश घोषित कर देने से कोई फायदा

नहीं है। हमे उक्त दिन उक्त महापुरुष के बारे में कार्यशालायें आयोजित करनी चाहिए।

स्कूलों में ,सरकारी कार्यालयों में और जगह -जगह। जिसमे बच्चों और आम जनता को

उक्त महापुरुष के बारे में बताना चाहिए और उनके आदर्शो पर चलने को जागरूक

करना चाहिए।

मोदीजी के बाद योगीजी की कार्यप्रणाली से लगता है की अब सबका साथ -सबका विकास

और देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा आम जनता में पैदा होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...