मंगलवार, 25 अप्रैल 2017



500 -1000 के पुराने नोट
-----------------------------

मोदी सरकार ने 500 -1000 के पुराने नोटों का प्रचलन बंद कर दिया है।

अब बहुतायत में सरकार के पास पुराने नोट एकत्रित हो गए हैं। अब इनका

क्या होगा ?

सरकार की तरफ से कभी कभी बयान आते हैं की इनका उपयोग कैसे होगा ?

मेरी समझ में यह बात आती है की पुराने नोटों से कलाकृतियाँ बनाई जायें।

जैसे अशोक चक्र ,ऐतिहासिक इमारतों जैसी कलाकृति ,गांधीजी -पटेल -बोस -

भगतसिंह आदि देशभक्तों की स्टैचू।

ऐसी कलाकृतियाँ जब इन पुराने नोटों से बनेंगी तो इनके चाहने वाले भी बहुत

मिल जायेंगे। सरकार को इनकी बिक्री से बहुत अच्छा राजस्व प्राप्त हो सकता

है। आम के आम गुठलियों के दाम। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...