गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

आज का मुस्लिम ऐसा नही है

BBC (बीबीसी) ने पुरी दुनिया में 30 लाख हिंदुओं पर एक सर्वे कराया था:- *"हिंदुओं का सबसे प्रिय भजन कौन सा है?"* इस सर्वे से जो परिणाम निकल कर सामने आया: 30 लाख हिंदुओं ने जिन 10 भजनों का चयन किया उनमें से --- 6 'शकील बदायुनी' के लिखे हुए हैं ! और 4 'साहिर लुधियानवी' के लिखे हुए हैं ! उन 10 के 10 भजनों में संगीत हैं 'नौशाद साहब' का ! उन सभी 10 भजनों को आवाज़ दिया हैं 'रफी साहब' ने ! ये 10 भजन 'महबूब अली खान' की फिल्मों में हैं. और इन 10 भजनों पर अभिनय किया हैं 'यूसुफ खान' उर्फ दिलीप कुमार ने ! SOME OF THE TOP BHAJANS LISTED FOR THE SURVEY - ज़रा गौर फरमाइये - ************ *मन तडपत हरि-दर्शन को आज* गीतकार : शक़ील बदायुंनी गायक : मोहम्मद रफी संगीतकार : नौशाद फिल्म : बैजू बावरा (1952). *इंसाफ का मंदिर है, ये भगवान का घर है* गायक -मोहम्मद रफी संगीत : नौशाद गीतकार : शकील बदायुंनी फिल्म -अमर (1954). *हे रोम रोम में बसने वाले राम* गीतकार : साहिर लुधियानवी गायक : आशा भोसले, रफी फिल्म : नीलकमल (1968). *जय रघुनन्दन जय सियाराम* गायक: मोहम्मद रफ़ी गीतकार: शक़ील बदायुंनी फिल्म -घराना (1961). *आना है तो आ राह में* गीतकार - साहिर लुधियानवी संगीत - ओ पी नय्यर, खैयाम साहब गायक - मोहम्मद रफ़ी फिल्म - नया दौर (1957). *जान सके तो जान, तेरे मन में छुपे भगवान* गीतकार - जांनिसार अख्तर संगीत - ओ. पी. नय्यर गायक - मोहम्मद रफी फिल्म - उस्ताद (1957). यह जानकारी वर्तमान समय में बहुत जरुरी थी क्योंकि देश में साम्प्रदायिकता कि आग लगाकर भाईचारे को रौंदती धार्मिक उन्माद की हवा जो लोग आज चला रहे हैं उन्हें यह जानना चाहिए कि धर्मनिरपेक्षता की भावना भारतीयों के नस-नस में रची बसी है... लेकिन क्या विडम्बना है आज के भारत का मुस्लिम हरि नाम से परहेज करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...