बुधवार, 3 मार्च 2021

झूठे आरोप लगाकर क्लेम रोका

सेवा में, इन्सुरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी हैदराबाद -500032 विषय,झूठे आरोप लगाकर क्लेम न देना महोदय,मैं सुनील कुमार जैन पिछले 30 वर्षों से पत्रकार, साहित्यकार एवम जीव दया प्रेमी हूँ।मेरे प्रचलित उपनाम सुनील जैन राना से आप FB और गूगल पर सर्च कर सकते हैं। महोदय,गतवर्ष 09-02-2020 को मैंने बजाज हेल्थ इन्सुरेंस से पॉलिसी ली।जिसका पॉलिसी नम्बर OG-20-1201-8429-00000292 है। मेरी पूरी जांच करने को हरिद्वार से दो लड़के बाईक पर आये और उन्होंने मेरी पूरी जांच कर कहा अंकल आप तो बहुत अच्छे और पूर्ण स्वस्थ हो,आपको कभी कुछ नही होगा। महोदय,दो नवम्बर को अचानक पेट मे दर्द आदि होने पर मझे सहारनपुर से दिल्ली नारायणा अस्पताल दाखिल होना पड़ा जहां मेरा ईलाज हुआ।ततपश्चात मुझे नारायणा से मैक्स अस्पताल को रैफर किया गया।मैक्स में बजाज पॉलिसी से कैशलेस ट्रीटमेंट को कहा तो बजाज द्वारा कैशलेस मनाकर बाद में भुगतान कर देने को कहा। महोदय,बाद में बजाज द्वारा झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिये।पहले मुझपर हाइपरटेंशन छुपाने का आरोप लगाया फिर अगले मेल में मुझे सुगर होने की बात कही। महोदय,मुझे न आजतक बीपी की शिकायत हुई न ही कभी सुगर की शिकायत हुई।इन दोनों बातो को नारायणा और मैक्स के। डॉक्टरों ने लिखकर भी दिया है। महोदय,एक और अन्य झूठ यह की जब हमने पॉलिसी के समय की गई जांच की रिपोर्ट मांगी तो हमें किसी सुनील कुमार शुक्ला की रिपोर्ट दिखा दी गई।यह तो सरासर चारसौ बीसी हुई। महोदय,अब बजाज हेल्थ द्वारा न तो हमारे पहले बिलो का भुगतान किया गया न ही बाद के बिलो का।यही नही पॉलिसी के पुनः रिनिवल को भी रोक दिया गया। महोदय,पूरे कथन में हमारा कोई दोष नहीं है।मैं चाहता हूं पूरे मामले की जांच कराकर कार्यवाही हो और। बिलो का भुगतान किया जाये। धन्यवाद। निवेदक,सुनील कुमार जैन,छत्ता जम्बू दास, सहारनपुर, 2247001 प्रतिलिपि प्रेषित,हेड ऑफिस,बजाज एलियांज हाउस, पुणे,411006 प्रतिलिपि प्रेषित,पीएमओ। दिनाँक, 03-03-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...