बुधवार, 3 मार्च 2021
बजाज बीमा कम्पनी द्वारा झूठे आरोप
बहुत विडम्बना की बात है जब नामी-गिरामी बीमा कम्पनिया क्लेम न देने को उपभोक्ता पर झूठे आरोप लगाकर भुगतान नही करती।
मेरे साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है।मैं पिछले चार माह से बीमार हूँ।उपचार चल रहा है।बजाज हेल्थ इन्सुरेंस से बीमा पॉलिसी ले रखी है।लेकिम अब जरूरत पड़ने पर बजाज द्वारा झूठे आरोप लगाकर भुगतान करने से इनकार कर दिया गया है।
यह तो सरासर अन्याय है।इस विषय मे मैं पत्र लिखकर न्याय चाहता हूँ,एवम झूठे आरोप लगाने वालों को सजा चाहता हूँ।यह तो सरासर मानसिक उत्पीड़न है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अलसी के फायदे
🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें