शनिवार, 8 मई 2021

पुनः छह माह बाद कुछ लिख पा रहा हूँ

 लम्बी बीमारी से जूझने के बाद अब पुनः छह माह बाद अपने नगर सहारनपुर आ गया हूँ। उपचार अभी भी चल रहा है, हाथो -पैरो में कम्पन है। दस मिनट के कार्य में आधा घंटा लग रहा है। कोई बात नहीं , लिखे बिना गुजारा नहीं। नवलेखा पर कुछ पोस्ट नहीं हो रहा है। साइन इन करते ही ब्लॉग ओपन हो जाता है। 

समाचारपत्र पॉलिटिकल पेट्रोल नियमित प्रकाशित होता रहा है। अप्रैल माह से अभी तक के पत्र पोस्ट कर रहा हूँ। समाचार पत्र प्रति सोमवार को प्रकाशित होता है। आशा करता हूँ की जल्दी ही लेख भी लिख सकूंगा। धन्यवाद। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...