शनिवार, 19 जनवरी 2019









https://www.facebook.com/jeevrakshakendra

श्री दया सिंधु जिव रक्षा केंद्र ,चिलकाना रोड ,सहारनपुर 247001 (उप्र )
१४ से ३० जनवरी प्रतिवर्ष पशु पक्षी कल्याण पखवाड़ा मनाया जाता है।
जिसमे अनेको जिव दया के कार्य किये जाते हैं।
प्रथम निशुल्क पशु पक्षी चिकित्सा शिविर मंडी समिति रोड पर पुलिस
चौकी के सामने लगाया गया। शिविर में ४१६ पशु पक्षियों के लिए दवाई
मलहम आदि वितरित किया गया। बोझा धोने वाले पशु मालिकों को अपने
प्यारे पशु पर ज्यादा बोझा न लादने ,समय पर दाना -पानी देने को जागरूक
किया गया।
इस अवसर पर तीन नंदी बैल भी उपचार के लिए आये जिन्हे दवाई आदि दी गई।
अनेको घोड़े -झोटे -बकरी -कबूतरों आदि के उपचार को दवाई आदि दी गई।

सुनील जैन राना  (संयोजक )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

DMK हिंदी विरोधी

राजयसभा में ग्रहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु कि द्रमुक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की ये सरकार अपने भ्र्ष्टाचार को छुपाने के लिए हिंदी भाषा क...