शुक्रवार, 5 मई 2017



बलात्कारियों को फाँसी
--------------------------

आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय में

निर्भया के दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है।

देर से ही सही लेकिन बलात्कारियों को फांसी की

सज़ा से देश में हर्षमय वातावरण है।

निर्भया के चारों आरोपियों को फांसी की सज़ा से

अब बलात्कार की घटनाओं में जरूर कमी आयेगी।


लेकिन मै अक्सर ट्विटर पर बलात्कारी का अंग भंग

कर जेल में सड़ाने की बात लिखता हूँ। क्यों की देश

के अनेक राज्यों में अब रोज ही बलात्कार की खबर

सुनने को मिल जाती है ,आरोपी दबंग हुआ तो उसका

कुछ नहीं बिगड़ता अन्यथा भी मुकदमा लम्बा चलना

और जलालत झेलने से बचने के लिए अक्सर मुकदमा

ही कायम नहीं करवाया जाता।

अब तक कितने बलात्कारियों को फांसी मिली है,फांसी

तो दूर की बात जेल ही कितनो को हुई है। जब तक

बलात्कार की सज़ा अंग भंग और जेल नहीं होगी तब

तक बलात्कारियों में ख़ौफ़ नहीं होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...