गुरुवार, 18 मई 2017



कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं
-------------------------------------

आज भारत को विश्व मंच पर बहुत बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है।

पाकिस्तान में कैद भारतीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सरकार

द्वारा फांसी की सज़ा पर विश्व मंच ने रोक लगाकर पाकिस्तान को

फटकारा है।

इस पुरे प्रकरण  में हमारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वरिष्ठ वकील

हरीश साल्वे की मेहनत है। पुरे विश्व में पाकिस्तान की भर्तस्ना हो रही

है। लेकिन अभी इतना काफी नहीं है। जब तक कुलभूषण जाधव

सुरक्षित वापस भारत ना आ जाए तब तक कुत्ते के नक्शे जैसा -कुत्ते

की दुम जैसा टेहड़ा नापाक पर विश्वास करना ठीक नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...