शनिवार, 18 मार्च 2017




             यूपी की कमान योगी को
             ----------------------------

प्रचण्ड बहुमत से जीतने के बाद यूपी की कमान गोरखपुर

के सांसद योगी आदित्यनाथ को दे दी गई है।

अब योगीजी प्रदेश को कैसे चलाते हैं यह जनता देखेगी।

योगीजी अपने कड़क हिदुत्ववादी स्वभाव के लिए जाने

जाते हैं। गोरखपुर को अच्छे से चला रहे हैं लेकिन एक

शहर चलाना और एक प्रदेश चलाने में बहुत अन्तर होता

 है। योगीजी को मोदीजी की राह पर चलना चाहिए ,यानि

सबका साथ -सबका विकास की नीति पर। मोदीजी ने

हाल ही में कहा था की फलदार पेड़ सदैव झुकता ही है।

अतः योगीजी को बड़ी विनम्रता से प्रदेश का शासन चलाना

चाहिए और प्रदेश को नई उचाईयों पर ले जाना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...