शनिवार, 11 मार्च 2017

                   जीत गए यूपी 

पाँच राज्यो में चुनावों के नतीजे आ गए हैं। जिनमें मुख्य रूप से 

यूपी पर सबकी नजर थी। बीजेपी ने यूपी बहुमत से ही नही बल्कि 

सुनामी की तरह जीत लिया। 

इसका सारा श्रेय मोदीजी की विकास की राजनीति को ही जाता है। 

न मन्दिर ,न मस्जिद ,न हिन्दू ,न दलित ,न मुसलमान। सबका साथ 

सबका विकास के मंत्र से मोदीजी ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 

दिखा दिया की काम बोलता है। जनता को हावर्ड नही हार्ड वर्क चाहिए। 

यूपी की जनता ने राजनीति में जो करवट ली है वह लाजबाब है.दलित 

और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बीजेपी का परचम लहराया है। जिससे 

लगता है की अब यूपी की जनता वोटबैंक की राजनीति से ऊब चुकी है। 


मोदीजी और अमित शाह की कार्य प्रणाली जातिवाद  परे विकास की 

कार्य प्रणाली है। उनका कहना की सबका साथ -सबका विकास से ही 

देश आगे बढ़ेगा। यही बात अब सबको भा रही हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...