गुरुवार, 2 जनवरी 2025
बंग्लादेश को अक्ल आई
बंग्लादेश को अब थोड़ा समझ आने लगा है की भारतीयों के उत्पीड़न का क्या नतीज़ा होने वाला है।
अब बंग्लादेश की सेना प्रमुख वाकर उज़ जमान ने अपने संदेश में कहा है की भारत के साथ हम कभी गलत नहीं करेंगे। भारत हमारा मित्र है। व्यापार क्षेत्र में कई मायनों में हम भारत पर निर्भर हैं।
उनके इस संदेश को हम क्या समझें। इस संदेश की सार्थकता तभी है जब बंग्लादेश से भारतीयों का उत्पीड़न बन्द हो जायेगा और जिनके घर, दुकानें जलाई गई हैं, जिन्हें लुटा गया है उसकी भरपाई करें वहां की सरकार।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
चायनीज़ मांझा
चायनीज़ मांझा खतरनाक है। इससे पक्षी घायल होते हैं वहीं इंसान की गर्दन पर इस मांझे के रगड़ खाने से गर्दन की खाल कट जाती है। इससे कई जाने भी जा ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें