शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

चायनीज़ मांझा

चायनीज़ मांझा खतरनाक है। इससे पक्षी घायल होते हैं वहीं इंसान की गर्दन पर इस मांझे के रगड़ खाने से गर्दन की खाल कट जाती है। इससे कई जाने भी जा चुकी हैं। फिर भी पतंग उड़ाने वाले इसी मांझे को पसंद करते है जो ठीक नहीं है। हमारे जीव रक्षा केन्द्र में पंख कटे कबूतर तो आते ही हैं, चील तक के पंख कट जाते है इस मांझे से। ऐसे पक्षियों का उपचार तो होता है लेकिन वे बिल्कुल ठीक नहीं हो पाते हैं, उड़ नहीं पाते है। प्रशासन कितनी भी चायनीज़ मांझे की पकड़ धकड़ कर ले लेकिन फिर भी जिसके पास देखो चायनीज़ मांझा ही होता है। पुलिस को चाहिए की वह चायनीज़ मांझे का खरीददार बनकर जाए तभी पता चलेगा की दुकानदार कहाँ से यह मांझा मंगा कर देता है। वैसे तो सरकारी स्तर पर चायनीज़ मांझे का आयात ही बन्द होना चाहियें।तभी इंसानों की और पक्षियों की जान बच सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चायनीज़ मांझा

चायनीज़ मांझा खतरनाक है। इससे पक्षी घायल होते हैं वहीं इंसान की गर्दन पर इस मांझे के रगड़ खाने से गर्दन की खाल कट जाती है। इससे कई जाने भी जा ...