शुक्रवार, 11 मार्च 2022

योगी ही उपयोगी

प्रचंड जीत-दो तिहाई-बीजेपी आई देश मे पांच राज्यो के चुनावों के नतीजे आ गए हैं। चार राज्यो उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में बीजेपी की सरकार और पंजाब में आप की सरकार बनने जा रही है। इस बार चुनावों में वोटरों ने समझा दिया है की दलबदलु और परिवारवाद अब नहीं चलेगा। उत्तरप्रदेश जहां से प्रधानमंत्री पद का रास्ता जाता है उसमें प्रधानमंत्री मोदी जी ने पहले ही बता दिया था की उत्तरप्रदेश के लिये योगी ही उपयोगी है।उत्तरप्रदेश में योगीजी का बुलडोजर जिस तरह माफिया,अपराधियों और बाहुबलियों पर चला उससे जनता बहुत खुश है। सुरक्षा का मुद्दा जनता में बहुत भाया। परिवारवाद को जनता ने नकारा। कुछ मायनों में उत्तरप्रदेश के चुनाव हिन्दू बनाम मुस्लिम भी नज़र आया। फिर भी शातिपूर्वक ढंग से चुनाव प्रकिर्या सम्पन्न हुई। उत्तरप्रदेश के इन चुनावों में जहां एक ओर सपा ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर बसपा और कांग्रेस ने अपना जनाधार खो दिया। कांग्रेस के भाई बहन से जनता खुश नही है। लगता है अब कांग्रेस और ज्यादा टूटेगी। कांग्रेस के गांधी परिवार से जनता एवं पदाधिकारीगण खुश नही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाकाहार का प्रचार करें

अनंत अम्बानी ने 250 मुर्गीयां खरीद कर उनकी जान बचाई. इस बात की मिडिया में बहुत चर्चा हो रही है. अनंत अम्बानी का पशुओं के प्रति प्रेम जग ज़ाहि...