रविवार, 27 मार्च 2022

तेल की बचत यानि

बेहतरीन सड़के, भरपूर बिजली, यानि मोदी सरकार के सात सालों में देश भर में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। गडकरी जी के नेत्तरव में लाखो करोड़ रुपये से बेहरतीन उन्नत किस्म की सड़कें बनाई जा रही है। अनेक नये रुट बनाये जा रहे है जिससे समय और तेल की बचत हो रही है। गडकरी जी के कार्यो की प्रशंसा पक्ष ही नही विपक्ष भी कर रहा है। हाल ही में गडकरी जी ने एलान किया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर 60 किलोमीटर से पहले टोल नही लिया जाएगा। गडकरी जी के कार्यो के 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुके हैं। इसी तरह यूपीए की सरकार में जिस तरह बिजली की किल्लत रहती थी अब मोदी सरकार में सभी को भरपूर बिजली मिल रही है।पहले बिजली कब आएगी इसका इंतजार रहता था।बड़े नगरों में ही विद्युत आपूर्ति ठीक नही हो पाती थी। छोटे शहर, गांव आदि में तो 8-10 घण्टे ही मुश्किल से बिजली आती थी।तब बिजली आते ही लोड पड़ने से फाल्ट ही जाता था जो घण्टो ठीक नही होता था। अब बिजली भी भरपूर है, वोल्टेज भी ठीक हैं एवं जल्दी से कोई फाल्ट भी नही होता। होता भी है तो जल्दी ही ठीक हो जाता है। अच्छी सड़क और भरपुर बिजली, यानि प्रदूषण कम, तेल की बचत, समय की बचत। बिजली भरपूर है तो जेनरेटर कम चलते है जिससे प्रदूषण में कमी आयी है। सड़क ठीक है तो तेल और समय की बचत हो रही है। दोनों कार्यो में तेल की बचत बहुत अहम है। भारत अपनी जरूरत का 80% तेल आयात करता है जिसमे विदेशी मुद्रा खर्च होती है। तेल की जितनी बचत होगी उतनी ही विदेशी मुद्रा की बचत होगी। इतना ही नही गडकरी जी तो देश में प्रदूषण रहित इन्धन पर प्रयोग कर रहे हैं। जो देश के लिये एक क्रांति साबित हो सकता है। सुनील जैन राना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...