शनिवार, 18 दिसंबर 2021
कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी?
स्मार्ट सिटी-डगर बहुत कठिन
सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के बहुत प्रयास किये जा रहे हैं,लेकिन प्रयास विफल से हो रहे हैं। गतवर्ष की अपेक्षा रैंकिंग में 49 से 65वे स्थान पर पहुंच गया है सहारनपुर नगर।
सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के कार्यो में सड़के ,सीवर एवं डिवाइडर बनते दिखाई दे रहे हैं। इसमें भी धीमी स्पीड से जनता बहुत परेशान हैं। सफाई व्यवस्था पहले से ठीक है। गली मोहल्लों में पहले कूड़े के ढेर लगते थे अब कम लगते हैं लेकिन कुछ जगह स्तिथि अभी भी गम्भीर है।
अतिक्रमण ने नगर को जकड़ रखा है। सड़को पर वाहनों की तादाद बढ़ती जा रही है। बाज़ारो में सड़क गलियारे सी बन गई है। दुकानों के आगे दोनों ओर वाहन और फिर उसके आगे फड़ी वालो के पलंग लगने से सड़क आधी घिर जाती है। इसमें दुकानदार और पुलिस दोनों जिम्मेदार हैं।
नगर की अनेको सड़को पर डिवाइडर बन गए हैं। कुछ सड़के कम चौड़ी होने से डिवाइडर भी परेशानी का सबब बन गये हैं। दोनों तरफ दुकानदारों का अतिक्रमण से एक वाहन का रास्ता रह जाता है। ऐसे में यदि आगे कोई हाथ ठेला आदि चल रहा हो तो उसके पीछे सभी धीमे हो जाते हैं।
कुछ सड़को पर अतिक्रमण इतना ज्यादा है की एक तरफ का रास्ता ही ब्लॉक सा हो जाता है। कुतुब शेर से लकड़ी बाजार ,कम्बोह के पुल तक की एक साइड अतिक्रमण से भरपूर रहती है। ऐसी अनेक बाते हैं जो नगर को स्मार्ट सिटी बनाने में अवरोध पैदा कर रही हैं।
सुनील जैन राना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ध्वजारोहण
*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें