रविवार, 27 मई 2018


आकाशवाणी नजीबाबाद में रिकॉर्डिंग
-------------------------------------------

आकाशवाणी नजीबाबाद के स्टूडियो में शुक्रवार २५ मई को मेरे काव्य पाठ की रिकॉर्डिंग की गई। जिसका प्रसारण ६ जून को प्रातः ६ बजे किया जायेगा। हालांकि मै कोई कवि नहीं हूँ लेकिन लेखन की अनेक विधाओं
में मैंने लिखा है। हाइकु मुझे विशेषकर पसंद हैं लेकिन जीव दया और भ्र्ष्टाचार पर मैंने कई कविताएँ लिखी हैं।
मै माईक पर या भरी सभा में बोलने पर अटक जाता हूँ ,घबराहट सी होती है। लेकिन आकाशवाणी के रिकॉर्डिंग
मैन और मेरे साथ गए मित्रगण ने मुझे बहुत हौसला दिया। जिसके कारण जिंदगी में पहली बार मैंने माईक पर
कुछ बोला ही नहीं बल्कि काव्य पाठ किया। पाठको और सुनने वालो से निवेदन है की कुछ खामी लगे तो मुझे
इस छेत्र में अनाड़ी समझकर नज़र अंदाज करें। धन्यवाद।



निवेदक ----- सुनील जैन राना , सहारनपुर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टोल प्लाजा पर अनियमितता

अनेको टोल प्लाजा पर गड़बड़ी हो सकती है. देश में 1063 टोल प्लाजा हैँ जिनमें से सिर्फ 113 पर 24 घंटे की निगरानी है.  नियम के अनुसार यदि आगे वाले...