कर नाटक में बहुत हुआ नाटक -अब कर्नाटक हुआ बीजेपी का
-----------------------------------------------------------------------
बहुत दिनों की गहमागहमी के बाद आज कर्नाटक के चुनाव रुझान /परिणाम आ ही गए हैं। हालांकि अभी पूर्ण परिणाम नहीं आये लेकिन फिर भी रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आयी है। अभी बीजेपी को ११० सीट ,कांग्रेस को ७२ सीट और जेडीएस को ४० सीटों का रुझान आ रहा है। जिससे लगता है की कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बन ही जायेगी।
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपने अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेत्तृव में लगातार सिमट रही है। अब तो राहुल गाँधी को पार्टी से सन्यास लेकर कैलाश पर्वत चले ही जाना चाहिए। इंद्रा गाँधी की सशक्त कांग्रेस पार्टी को राहुल गाँधी ने धरातल में ही पहुंचा दिया है। रही -सही कसर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पूरी कर दी है जिसमे मणि शंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद के बयान जनता को अच्छे नहीं लगे। अय्यर का पाकिस्तान प्रेम कांग्रेस को ले डूबा है। जनता आज तक राहुल गाँधी को समझ नहीं पायी की आखिकार वे चाहते क्या हैं ?
खैर कुछ भी हो मोदीजी की कार्यप्रणाली लोगो को पसंद आ रही है। देश -विदेश में मोदीजी के कार्यो को सराहा जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है की मोदी सदैव १३० करोड़ जनता की बात करते हैं। सबका साथ -सबका विकास की बात करते हैं। मोदीजी ने कभी विशेष समुदाय की बात कभी भी की। किसी विशेष समुदाय को वोट बैंक बनाकर कार्य नहीं किया। शायद यही उनकी सबसे बड़ी जीत है।
कांगेस के बांटो और राज करो की नीति को जनता ने नकार दिया है। कभी मंदिर -कभी मस्जिद की राजनीति को जनता ने नकार दिया है। विकास का कोई एजेंडा नहीं सिर्फ मोदी विरोध की राजनीति राहुल गाँधी को ले डूबी। इंद्रागाँधी की सशक्त कांग्रेस को राहुल गाँधी ने धरातल पर ला दिया है।
इस पर मेरा एक पॉलिटिकल हाइकु
सुनील जैन राना ,सहारनपुर (247001)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें