शनिवार, 12 मई 2018



गरीब परिवार की शादी -अमीरों की तर्ज पर
-------------------------------------------------

बिहार के एक मात्र चर्चित गरीब दलित परिवार के एक नौजवान की शादी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है।

हे भगवान -भारत के सभी गरीबो की शादी ऐसे ही हो ऐसी मेरी कामना है। सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी की

शादी में नॉनवेज नहीं बनाया जा रहा है। सही बात है ,सबसे उत्तम आहार शाकाहार ही है। बलशाली हाथी एवं

शक्तिवान घोडा दोनों शाकाहारी ही हैं।

विवाह समारोह के लिए सभी महंगे होटल बुक हैं।  मेहमान रेल से आ रहे हैं तो कुछ जेल से आ रहे हैं। बाकि

सभी हवाईजहाज से आ रहे हैं। विवाह कार्य पूर्ण रीति रिवाज़ से एवं ग्रह नक्छत्रों को ध्यान में रखकर किया जा

रहा है। सभी  शुभ कामनायें दूल्हा -दुल्हन के साथ हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...